Tuesday, Apr 29 2025 | Time 04:02 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


भाजपा ने मंत्री हफिजूल हसन के बयान पर जताया आक्रोश, कोडरमा में रैली निकाल की बर्खास्तगी की मांग

भाजपा ने मंत्री हफिजूल हसन के बयान पर जताया आक्रोश, कोडरमा में रैली निकाल की बर्खास्तगी की मांग
न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजूल हसन के विवादित बयान "हम संविधान से पहले शरीयत को मानते हैं" को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने इस बयान को निंदनीय, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा और समाज को बांटने वाला बताया है. इसी के विरोध में गुरुवार को कोडरमा जिला भाजपा अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली कोडरमा के बजरंगबली चौक से प्रारंभ होकर समाहरणालय परिसर तक पहुंची. रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने "झारखंड सरकार इस्तीफा दो", "हफिजूल हसन हाय-हाय" जैसे नारे लगाए. रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जो मंत्री के बयान के विरोध में सड़कों पर उतरे. भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि हफिजूल हसन का यह बयान संविधान का अपमान है और उन्हें अपने पद की शपथ भी याद नहीं है. उन्होंने मांग की कि मंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाए और साथ ही झारखंड सरकार को भी भंग किया जाए, क्योंकि ऐसे मंत्री के रहते लोकतांत्रिक व्यवस्था को खतरा है. श्री जोशी ने कहा कि मंत्री का यह बयान समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला है. 

 

उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी उपायुक्त के माध्यम से सौंपा, जिसमें मंत्री की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की गई. इस आक्रोश रैली में जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह,नीतीश चंद्रवंशी,जिला महामंत्री शिवेंद्र सिन्हा, विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, गोपाल कुमार गुतुल, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अरशद खान, किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष प्रभाकर लाल रावत, जिला मंत्री दिनेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुधीर सेठ, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, विजय राणा, सुनील पण्डित, चंद्रशेखर जोशी, नरेंद्र पाल, सोशल मीडिया प्रभारी विनय शांडिल, राजकुमार यादव, बैजनाथ यादव, उत्तम कुमार, दीपनारायण सिंह, संजय पासवान, राजेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, बिनोद सिन्हा, विजय राम, राजेश सिन्हा, अंकित गुप्ता, अशोक मेहता, निरंजन प्रसाद, मुकेश यादव, प्रमिला देवी और नंद किशोर सोनी ,बीरेंद्र मोदी, आनंद मोदी, महेश रजक, राजेंद्र सिंह,नवीन चौधरी, अंकित गुप्ता, सीताराम चंद्रवंशी, विजय कुमार पंडित, रामलखन यादव, महेंद्र कुमार राणा, मुन्ना कुमार वर्णवाल, विक्रम सिंह, सुजीत कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, राजेश कुमार सिंह राजू भैया,प्रदीप यादव,सुनील यादव, गणेश यादव, विनोद साव,गीता देवी,शांति देवी, ममता देवी, मुनवा देवी, गीता देवी, गायत्री देवी, प्रमिला देवी, निर्मला देवी, फुलवा देवी, कासी पण्डित, हीरामन मिस्त्री आदि शामिल थे.भाजपा ने स्पष्ट किया है कि जब तक मंत्री को पद से हटाया नहीं जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

 


 

 
अधिक खबरें
बीआर वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बनी उपविजेता
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 9:22 PM

कोडरमा जिले में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह की टीम "बी आर वॉरियर्स" ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. बी आर वॉरियर्स ने लीग के तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. जिसका कप्तानी नवाज़ एवं कोच के रूप में अनिल कुमार ने अपनी भूमिका निभाई.

भाजपा ने मंत्री हफिजूल हसन के बयान पर जताया आक्रोश, कोडरमा में रैली निकाल की बर्खास्तगी की मांग
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 5:03 PM

: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजूल हसन के विवादित बयान "हम संविधान से पहले शरीयत को मानते हैं" को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने इस बयान को निंदनीय, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा और समाज को बांटने वाला बताया है. इसी के विरोध में गुरुवार को कोडरमा जिला भाजपा अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली गई.

कोडरमा में महिला पर डायन बिसही का लगा आरोप, पुलिस की गाड़ी को रास्ते में रोक बना लिया बंधक
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 2:47 PM

कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार महिला पर डायन बिसही का आरोप लगाकर उसे गांव से बेदखल करने का मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह का है. जहाँ विदेशी हेम्ब्रम ने गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम और उनके परिवार पर उन्हें व उनके बेटे को खाट से बांधकर मारने पीटने का आरोप लगाया है.

कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहित का शव, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 11:45 AM

कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र स्तिथ फुलवरिया के ग्राम बिगहा मे एक घर से संदिग्ध अवस्था मे एक विवाहित का शव बरामद किया गया है. मृतिका की पहचान डोमचांच के बिगहा गांव निवासी 28 वर्षिय ललिता देवी के रूप मे की गई है. महिला के ससुराल वालों के अनुसार विवाहित का शव दुपट्टा के सहारे ऊपर लटका हुआ था. वहीं दूसरी ओर विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया की ललिता देवी का विवाह 2011 में अंशु मेहता से लव मैरिज के रूप में हुआ था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा था.

कोडरमा में खौफनाक वारदात! सपने में पत्नी को सांप समझ विकलांग पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस भी हैरान
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 8:16 AM

झारखंड के कोडरमा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया हैं. डोमचांच थाना क्षेत्र के नलवा - अम्बातरी गांव में एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी पत्नी को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात ये है कि आरोपी पति का दावा है कि उसने सपना देखा था , जिसमें उसकी पत्नी नहीं बल्कि एक सांप उसके बगल में सो रहा था. इस सपने में उसने पत्नी पर हमला कर दिया. आरोपी पति साड मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.