झारखंड » कोडरमाPosted at: जुलाई 29, 2024 सर्पदंश से एक युवती गंभीर रूप से घायल
विकाश पांडेय/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई पंचायत ग्राम गोनरडीह में सोमवार को एक युवती को सांप काटने पर स्थिति गंभीर हो गई महिला की पहचान 26 वर्षीय चांदनी कुमारी पिता स्वर्गीय राजकुमार राजवंशी ग्राम गोनरडीह निवासी के रूप में. परिजनों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ सत्यनारायण भकत के द्वारा उपचार किया गया युवती के स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. घटना को लेकर उनके परिजनों ने बताया कि युवती घर के पास खेत में किसी काम से गई थी जहां सर्पदंश का शिकार हो गई.