न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हम अपने बड़ो से अक्सर सुनते आ रहे है कि एक पड़ोसी ही दूसरे पड़ोसी के काम आता है. लेकिन कई मामलों में ऐसा नहीं होता है. आजकल कई लोग अपने पड़ोसियों से ऐसे झगड़ते है मानो कि वह एक दूसरे के जानी दुश्मन हो. इस दौरान एक पड़ोसी से जुदा ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी के साथ ऐसा शर्मनाक काम किया है, जिसे सुनने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे.
क्या है मामला?
यह मामला उत्तर प्रदेश कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहे वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाया था. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी उस महिला को दी और उसे खेत में बुलाया. इसके बाद वह महिला खेत में है. उस युवक ने वीडियो डिलीट करने के शर्त पर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक उसी गांव का रहने वाला है. वह उस महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. वह इस वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इस कारण से वह महिला काफी घबड़ा गई. उस महिला ने आरोपी युवक के कई बार वीडियो डिलीट करने को बोला, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद महिला ने उस युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे पिछले हफ्ते खेत में बुलाया और वीडियो डिलीट करने के लिए एक शर्त राखी. उसने कहा कि वह तब ही वीडियो डिलीट करेगा जब वह महिला उसके साथ संबंध बनेगी. इसके बाद आरोपी ने उस महिला के साथ खेत में दुष्कर्म किया. महिला इस घटना के बाद तुरंत अपनी शिकायत लेकर SP के पास पहुंची. इसके बाद SP ने थाना पुलिस को इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर इस मामले में केस दर्ज कर दिया गया है. केस दर्ज होने के बाद पीड़िता को मेदिअकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस अब इस मामले में जांच कर करे रही है और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.