न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेले में गया युवक फ्री मे मांगा आइसक्रीम जब नहीं मिली तो आईसक्रीम बेचने वाले के मुंह में गोली चला दिया. हां सही सुना आपने ये घटना बिहार के भागलपुर की है. यह घटना सोमवार रात की एक मेले की है. इसमें एक शख्स को गोली मार कर हत्या कर दी है. 22 वर्षीय दुखन तांती मेले में आइसक्रीम बेचकर अपना घर का पेट पालता था. एक रात मेले में जब आइसक्रीम बेच रहा था तो एक युवक ने उससे फ्री में आईसक्रीम मांगी, फ्री में आईसक्रीम न मिलने से युवक ने बेचने वाले के मुंह में डाल कर बंदूक चला दिया,जिससे उसकी मौत हो गई.
मां का रो रो कर हुआ बुरा हाल
बिहार के इस गरीब परिवार के लड़के के मौत के बाद से घर में रोजी रोटी को लकेर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया. लोगों ने पीड़ित को मुआवजा दिलवाने के लिए मंगलवाल को सड़क जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि रात में करीब 11 बजे एक पांडव यादव नाम का शख्स एक आईसक्रीम वाले के पास पहुंचा और फ्री में मांगने लगा,जब उसने देने से मना कर दिया को उसके मुंह में बंदूक डालकर गोली चला दी औऱ मौके से आरोपी फरार हो गया.
जल्द ही सामने होगा आरोपी
बतादें कि आरोपी का मौके पर ही मौत हो गया. स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया. मौके पर एसएसपी पहुंच कर बताया कि फिलहाल दो लोगो को हिरासत में ले लिया गया है और बहुत जल्द मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लियाजाएगा.
पुलिस की मौजूदगी में हो गया मर्डर
मेले में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात होने के बावजूद यह घटना घटी इसको लेकर एसएसपी ने पुलिस कर्मी के उपर सख्त कारर्वाई करने का आश्वाशन भी दिया है. बतायाजा रहा है कि गोली मारने वाला आरोपी नशे का आदि है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. वहीं मृतक की मां का कहना है कि बेटे की मौत के बाद वो बर्बाद हो गई है. बेटा अकेला कमाने वाला था.