न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अब काशी के प्रसिद्ध घाटों पर कोई भी इवेंट या कार्यक्रम आयोजित करना पहला जैसा आसान नहीं रहेगा. वाराणसी नगर निगम ने घाटों पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए फीस और नियमों का ऐलान कर दिया हैं. इससे पहले काशी के घाटों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजकों को सिर्फ नगर निगम से अनुमति लेनी होती थी लेकिन अब आयोजकों को शुल्क भी देना होगा और कार्यक्रम के लिए कम से कम 15 दिन पहले आवेदन भी करना होगा.
नए नियमों के तहत आयोजकों से लिया जाएगा शुल्क
अब से आयोजकों को घाटों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वाराणसी नगर निगम को 880 रूपए प्रति वर्ग मीटर का शुल्क देना होगा. इसका मतलब है कि आयोजकों को आयोजन स्थल के आकार के हिसाब से शुल्क चुकाना पड़ेगा.
स्मार्ट काशी ऐप के जरिए मिलेगी अनुमति
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव के अनुसार, अब आयोजकों को अनुमति लेने के लिए नगर निगम के कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होगी. आयोजक अब 'स्मार्ट काशी ऐप' के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस ऐप पर आयोजकों को आयोजन की विस्तृत जानकारी चयनित स्थान की फोटो और अन्य जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
15 दिन पहले करना होगा आवेदन
नई व्यवस्था के तहत, आयोजकों को कम से कम 15 दिन पहले ऐप पर आवेदन जमा करना होगा ताकि नगर निगम और संबंधित अधिकारी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सकें और कार्यक्रम की अनुमति दे सकें.