झारखंडPosted at: जुलाई 15, 2024 बीटा थेरेसिमिया मेजर नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है हजारीबाग का युवक, पिता ने लगाई मदद की गुहार
लिकोसाईड फिल्टर झारखंड, बिहार, बंगाल व यूपी में भी नहीं उपलब्ध
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के जामा मस्जिद रोड़ निवासी तहसीन रजा का 18 वर्षीय पुत्र गुलाम हमजा बीते कई वर्षो से बीटा थेरेसिमिया मेजर नामक लाइलाज बीमारी से पीडित है. इनके पुत्र को प्रति माह 1 यूनिट ब्लड की जरूरत होती थी. लेकिन अचानक इनकी तबियत बिगडने के कारण इन्हे अब हर 15 दिनों में 2 यूनिट बल्ड की जरूरत आ पड़ी है. गुलाम हमजा के पिता तहसीन रजा ने लोगों से अपील की है कि इनके बेटे के लिए लोग आगें आए और अपने रक्तदान करके इनके बच्चे की मदद करें. तहसीन रजा ने अपने मोबाईल नम्बर 9155319786, 9431359454 सार्वजनिक किए है ताकि कोई भी रक्तदाता रक्तदान कर मानवता का परिचय दे.
आमजनों को खुन चढ़ाने के बीटी सिट का इस्तेमाल होता है जो आसानी से बजार में मिल जाता है. लेकिन गुलाम हमजा को बल्ड चढ़ाने के लिए लिकोसाईड फिल्टर का इस्तेमाल होता है. जो आसानी से बजारो में नही मिलता है. इनके पिता तहसीन रजा ने बताया की यह लिकोसाईड फिल्टर हमारे राज्य झारखंड, बिहार, बंगाल यहां तक यूपी में भी नहीं मिलता है. मुझे यह लिकोसाईड फिल्टर महाराष्ट्र के मुम्बई से मंगवाना पड़ता है. जो बहुत ही उच्चें दर से मिलता है. उन्होंने जिला प्रसाशन और राज्य सरकार से मांग की है मेरे पूत्र के आलावे जो भी बच्चें इस तरह के बीमारी से पीडित है. सरकार उनके मदद करें.