न्यूज़11 भारत
रांची /डेस्क: प्रेमजाल में फंसाकर पहले नाबालिक से दुष्कर्म बाद में शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहाऔर फिर शादी करने से मुकर गया. इस मामले में दोषी उतम कुमार महतो को मिला 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई हैं और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने सजा सुनाया गया हैं. घटना को लेकर 25 जुलाई 2021 को सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बता दें कि 27 जुलाई 2021 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी जेल में बंद हैं. नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी ने जनवरी 2020 में दुष्कर्म किया था. बाद में शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाई तो आरोपी शादी करने से मुकर गया था.