न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के अलंकार ज्वेलर्स में 1 करोड़ से अधिक की चोरी का मामला हैं. मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का हैं. बता दें कि ज्वेलरी शोरूम का कर्मी ही चोर निकला. ज्वेलरी शोरूम के ही कर्मी चंद्रकांत कुमार पर 1.35 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद आरोपी कर्मी फरार हो गया. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
कई जेवरात मिले गायब
स्टॉक मिलान पर कई जेवरात गायब मिले. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चंद्रकांत कुमार नामक स्टाफ की करतूत सामने आई. लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की कर ली जाएगी.