न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गढ़वा में कार्रवाई की हैं. गढ़वा जिले के सदर प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैं.
बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक ने एक योजना से जुड़ी फाइल पास करने के एवज में लाभुक से रिश्वत की मांग की थी. सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर टीम ने ट्रैप प्लान बनाकर उसे रंगे हाथ दबोच लिया. जैसे ही लाभुक ने तयशुदा रकम दी, टीम ने मौके पर पहुंचकर रोजगार सेवक को रंगे हाथ पकड़ लिया.