न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- बिहार की बेगूसराय से एक बड़ी अजीब कबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मां की मानवता कितना तार तार हो गई है. एक मां के अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था उसका बेटा इसपर मां ने अपने बेटे को एसिड पिलाकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना बिहार के बेगुसराय के मोसादपुर गांव की है. मामला जब सामने आया तो पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति का लगभग 6 महीने पहले ही मौत हो गई थी, इसके बाद से उसका बेटा व पत्नी अकेले रह रहा था. बाद में महिला अपना बेटा को लेकर बलिया जिला चली गई वहां महिला का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरु हो गया. दोनों आए दिन एक दूसरे से मिलना भी शुरु कर चुके थे. लेकिन महिला के मिलने में उसका बेटा कई बार बाधा बन रहा था. एक दिन यवक के कहने पर मां ने अपने बेटे को ही एसिड पिला दिया जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई.
दादी ने करवाया अस्पताल में भर्ती
खबर फैलने के बाद बच्चे की दादी वहां पहुंची और एक अपने पोते को एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया. पर इलाज के दौरान यहां बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलने पर रिफाइनरी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जाहिर कर बताया कि मामला अवैध संबंध का है, आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस फिलहाल महिला के प्रेमी की तलाश में जुटी है.