झारखंडPosted at: जनवरी 22, 2025 संगठन की मजबूती के लिए रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बुधवार शाम रांची पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर किया. इसके बाद वह रांची से धनबाद के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई सरकार दोबारा बनने के बाद से काम करना शुरू कर चुकी है. सरकार ने मंईयां सम्मान योजना का वादा पूरा किया है. उन्होंने आगे कहा कि जो भी चुनावी वायदे किये गए थे, उन सभी को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साल 2025 को संगठन सशक्तिकरण का वर्ष घोषित किया गया है. ऐसे में संगठन को मजबूत करने का काम करना है.