देश-विदेशPosted at: फरवरी 07, 2025 अरविन्द केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, LG वीके सक्सेना के आदेश के बाद 15 करोड़ वाले आरोप पर जांच शुरू
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर ACB की टीम पहुंची है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने AAP नेताओं के द्वारा बीजेपी की तरफ से कॉल आने और 15 करोड़ के ऑफर देने के दावों पर जांच का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ACB की टीम अरविन्द केजरीवाल के घर पहुंच चुकी है. वहीं, एसीबी दफ्तर में संजय सिंह का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है. बता दें कि, दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख कर कहा था कि आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच निरोधक ब्यूरो और किसी अन्य जांच एजेंसी करवाएं.