झारखंड » पलामूPosted at: फरवरी 12, 2025 हैदरनगर के सिंघना गांव की बेटी इंदु को ससुराल में जहर देकर मारने का आरोप
इंदु के पिता ने बेटी के पति सास ससुर व ननद पर हत्या का लगाया आरोप

न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना अंतर्गत सिंघना गांव निवासी लल्लू यादव की 21 वर्षीय पुत्री इंदु देवी को ससुराल पिपरा थाना के अंबा झरना में जहर देकर मार देने का आरोप है. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह शव को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मृतका इंदु देवी के पिता लल्लू यादव ने पिपरा थाना को लिखित आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री इंदु की शादी पिपरा थाना के अंबा झरना निवासी भूखण यादव के पुत्र प्रवीण यादव के साथ मई 2022 में की थी. समर्थ के मुताबिक दहेज में सारा सामान दिया था. बाद में इंदु देवी के भाई की नौकरी हो गई.
इंदु देवी के ससुराल के लोग मायके से मोटरसाइकल मांगने का दबाव बनाने लगे. इस बीच उसके साथ मार पीट भी करते थे. कुछ माह पूर्व इंदु देवी व उसके पति सिंघना गांव उनके घर आए तो उन्होंने बिदाई में दामाद को 85 हजार रुपया दिया था. जाने के बाद फिर दो लाख रुपए नगद एवं बाइक की मांग वह करने लगे. उनसे थोड़ा समय की मांग की गई कि उन्हें देंगे. अचानक मंगलवार की शाम सात बजे एक शुभचिंतक ने फोन कर बताया कि उनकी पुत्री इंदु देवी को ससुराल के लोगों ने जहर देकर मार डाला. तत्काल गाड़ी से इंदु देवी के ससुराल गए तो देखा कि आंगन में शव पड़ा है. परिवार के लोग फरार हैं. यह उनकी करतूत को प्रमाणित करता है. इंदु देवी के पिता लल्लू यादव ने पिपरा थाना को दिए आवेदन में समधी भूखण यादव, दामाद प्रवीण यादव, सास एवं ननद पर पुत्री को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम के बाद इंदु देवी का शव स्वजनों को सौंप दिया है, इस मौके पर हैदरनगर के मोकहार कला पंचायत के पूर्व मुखिया सफीउल्ला खान पहुचे और जानकारी लिया.