राकेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार पुलिस भले ही अपने को हाईटेक बताती होगी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. अगर बिहार के भोजपुर पुलिस की बात करें तो भोजपुर में एक थाना ऐसे भी हैं, जहां थाने में थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी सिपाही तो तैनात है. लेकिन थाने में हाजत नहीं है. ऐसे में थाने से कई बार कैदी फरार हो जाते है और उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जाता है. जी हां, बात हो रही है भोजपुर जिले के चर्चित गिधा थाने की, जो हमेशा से सुर्खियों में बना रहता हैं. भोजपुर जिले में गीधा थाना एक ऐसा थाना है, जिसमें ना तो महिला हाजत है और ना ही पुरुष हाजत हैं. इसलिए आए दिन यहां से कैदियों के भागने की चर्चाएं जोरों शोरों पर होते रहती हैं. जहां फिर एक घटना देखने को मिला है, जब नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस पड़कर थाने ले आती है, और उसे ऐसे ही थाने परिसर में बैठा देती है.
थाने में हाजत न होने के कारण वह मौके का फायदा उठाकर थाना परिसर से रफू चक्कर हो गया. इसके बाद से थाने में मौजूद अधिकारियों के बीच में हड़कंप मच गया. बीते दिनों ऐसे ही थाना से कैदी हथकड़ी लेकर फरार हो गया था जिसे भारी मशक्कत के 10 घंटे के बाद उसे पकड़ा गया और जब थानाध्यक्ष से पूछा गया तो थानाध्यक्ष ने जवाब दिया कि वो कहीं घूमने चला गया था फिर वापिस आ गया. हालाकि कल जब फिर से थाना परिसर से नशे की हालत में पकड़ा गया युवक भाग और अधिकारियों से पूछा गया तो जवाब मिला कि यहां एक शराबी को नशे की हालत में थाना लाया गया था. लेकिन वो मौके का फायदा उठा कर थाने से भाग गया. जहां दो घंटे के भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने की बात करते हैं. तो वही भोजपुर में गिधा थाना पुलिस उनके हाईटेक के सपने को चूर-चूर करते नजर आ रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस थाने में क्या कुछ व्यवस्था की जाती है कि आगे से इस तरह की घटना नहीं होगी. वैसे भी भोजपुर जिले का गीधा थाना आज दिन सुर्खियों में बना रहता है.