आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोडरमा उत्पाद विभाग और पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से शराब की बोतलें बरामद की है. दोनों व्यक्ति को कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04/05 से गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद विभाग और पुलिस ने शहबाज आलम (27 वर्ष) पिता- मो. रियाजुदीन आलम, ग्राम- कारा, थाना- ओबरा, जिला- औरंगाबाद (बिहार) और दीपक कसेब (20 वर्ष) पिता- योगेन्द्र सिंह, ग्राम- कारा, थाना- ओबरा, जिला- औरंगाबाद (बिहार) के रहने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति ने बताया कि शराब का उपयोग वे चुनाव में करते है. इस दौरान दोनों अग्रिम कार्रवाई करते हुए जब्त सभी बियर एवं गिरफ्तार उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है.