झारखंड » पलामूPosted at: मार्च 08, 2025 हुसैनाबाद के दंगवार ओपी पुलिस का अवैध देशी शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई
विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी अंतर्गत सोन नदी के डीलापर इलाके में अवैध रूप से देशी शराब निर्माण की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान लगभग 600 किलोग्राम फुलाया गया जावा महुआ, 25 लीटर तैयार देशी शराब, तथा शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए गए. उक्त सभी जब्त सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध यह कार्रवाई हुसैनाबाद थाना कांड संख्या- 11/25, दिनांक 07/03/2025 के तहत की गई. पुलिस प्रशासन द्वारा यह संदेश दिया गया है कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता के साथ ओपी के पुलिस बल शामिल थे.