बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टर मालिक पर होगी एनजीटी के तहत कार्रवाई: थाना प्रभारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः चौपारण के भगहर से अवैध तरीके से बालू लदा चार ट्रैक्टर को जब्त हैं. किया गया. थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर चौपारण थाना लाया गया एवं एनजीटी के नियम संगत अनुसार ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर कारवाई के लिए डीएमओ हजारीबाग को प्रेषित किया गया है. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खड़ा कर मौके से फरार हो गया. दीपक सिंह ने बताया कि यह कारवाई आगे भी जारी रहेगा कि अवैध बालू ढुलाई किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस लगातार छापेमारी जारी रखेगी. बता दें कि अवैध बालू तस्कर बड़ी ही चालाकी से प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू की तस्करी करते हैं. नदी घाटों से ट्रैक्टरों में बालू लोड करने के बाद आगे आगे मोटरसाइकिल से बालू तस्कर हमेशा ट्रैक्टर चालक को लोकेशन देते रहता है और प्रशासन के गाड़ी को देखते ही सतर्क हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सिलाई, ब्यूटीशियन व अन्य व्यापार के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी
किन-किन नदियों से होती है
प्रखण्ड के बराकर नदी, भगहर के ढाढर नदी, कोहूदाग नाला, चतरा जिले के मयूरहण्ड प्रखण्ड अंतर्गत पेटादेरी घाट, महुवाई घाट, ढेबादोरी घाट व सोकी घाट, इटखोरी महाने नदी घाट सहित बिहार के बाराचट्टी नदी से चौपारण प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में अधिकांशतः बालू की तस्करी होती है. बालू माफिया बिना किसी भय के धड़ल्ले से बालु की ढुलाई करवा रहे हैं. जानकारी के अनुसार नदी से उठने वाला बालु चौपारण से बरही में सड़क निर्माण कार्य में जा रहा है. बालू माफिया सरकार के राजस्व की चोरी करने के साथ आम आदमी से अधिक कीमत लेकर अपने जेब को भी भरने में लगे है.