झारखंड » हजारीबागPosted at: जनवरी 05, 2025 हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बड़कागांव टंडवा रोड रोड जाम
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया. घटना की जानकारी भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष खेमलाल महतो द्वारा बड़कागांव एवं सीकरी पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है. एवं चालक को हिरासत में लिया है. मृतिका शांति देवी बड़कागांव के सीकरी निवासी चेतलाल महतो की पत्नी है. वह अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गई. उक्त घटना से मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अध्यापिका शांति देवी अपने जीजा तिलानाथ महतो के श्राद्ध क्रम में बड़कागांव के ग्राम महटिकरा में आई हुई थी. शांति देवी के जीजा भी महटीकरा मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक थे. आज से 10 दिन पहले सड़क दुर्घटना में ही तिलानाथ महतो की भी मृत्यु हो गई थी. शांति देवी श्राद्ध क्रम करके महटिकरा से अपना घर सीकरी मुख्य सड़क होते हुए पैदल जा रही थी. इसी दौरान बड़कागांव से टंडवा की ओर एक हाईवा तेज गति से जा रहा था. उक्त हाईवा ने शांति देवी को कुचलते हुए टंडवा की ओर भागने लगा था. लेकिन ग्रामीणों ने उसे मोटरसाइकिल से जाकर पकाड़ा एवं पुलिस का हवाले कर दिया. हाईवा बिना नंबर का है. हाईवा का नंबर पता नहीं चल रहा है. हाईवा को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे वह किसी स्थान में अलकतरा रखकर टंडवा की ओर जा रहा था. बताया जाता है की हाईवा सिमरिया का है.