Tuesday, Jan 7 2025 | Time 06:37 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का हुआ भव्य उद्घाटन

संजीवनी सेवा कुटीर मरीजों के परिजनों को राहत और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम बनाने का सराहनीय प्रयास है. यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है : मनीष जायसवाल
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का हुआ भव्य उद्घाटन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिवस के विशेष अवसर पर जनता को एक ऐतिहासिक सौगात दी. उन्होंने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संजीवनी सेवा कुटीर का भव्य उद्घाटन किया गया. यह सेवा केंद्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत प्रदान करेगा. मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और चतरा सांसद कालीचरण सिंह मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथियों में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी,मांडू विधायक तिवारी महतो और चतरा विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए,साथ ही कई प्रमुख नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

 

सर्वप्रथम सबसे पहले प्रदीप प्रसाद ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटने के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया. सांसद,विधायक और अन्य अतिथियों ने सेवा कुटीर का अवलोकन किया और इसके उद्देश्यों की सराहना की. इसके अतिरिक्त, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,चतरा भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिहं भोगता, प्रसिद्ध यूट्यूबर आर राजेश, हॉस्पिटल के सी.एस, जिला परिषद सदस्य, भाजपा नेता, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.

कार्यक्रम के समापन पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने सदर विधायक प्रदीप प्रसाद को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी. इस विशेष क्षण को और यादगार बनाने के लिए जन्मदिन का केक काटने का आयोजन किया गया. सांसद,विधायक सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने एक साथ केक काटा और प्रदीप प्रसाद को केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सभी अतिथियों ने विधायक के स्वस्थ, सुखद और दीर्घायु जीवन की कामना की.

 

कार्यक्रम का यह हिस्सा आत्मीयता और सौहार्द से भरा रहा. उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस पल को और खास बना दिया. मंच पर उपस्थित सभी नेताओं ने प्रदीप प्रसाद के सेवा और समर्पण भाव की सराहना की और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की.

 

संजीवनी सेवा कुटीर की विशेषताएं:

संजीवनी सेवा कुटीर हजारीबाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को 24 घंटे सेवा प्रदान करेगा. यह केंद्र कई सुविधाओं से लैस है, जो मरीजों के परिजनों को तत्काल मदद और स्वास्थ्य सेवा का भरोसा देता है. 24x7 सेवा के माध्यम से सेवा कुटीर में 24 घंटे एक प्रशिक्षित व्यक्ति तैनात रहेगा, जो मरीजों और उनके परिजनों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करेगा. मरीजों को तत्काल सहायता हेतु शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को सेवा कुटीर के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. स्वास्थ्य सुविधाओं तक कनेक्टिविटी के लिए यह केंद्र मरीजों को बेहतर इलाज के लिए आवश्यक स्थानों तक पहुंचाने का कार्य करेगा. मरीजों के परिजन, जो अक्सर दूर-दराज से आते हैं, उनके लिए यह सेवा केंद्र एक ठिकाने के रूप में कार्य करेगा, जहां वे अपनी चिंताओं का समाधान पा सकें.

 

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की संजीवनी सेवा कुटीर क्षेत्र के मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा. हमारा उद्देश्य है कि कोई भी मरीज या उसका परिवार स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशान न हो. साथ ही कहा की ठंड को देखते हुए यहां पर मरीजों के लिए कंबल की भी व्यवस्था रहेगी दवाइयां भी यहां पर रखी जाएगी ताकि मरीज के परिजनों को तकलीफ ना हो आने वाले 6 महीने के अंदर एक लैब का निर्माण किया जाएगा जिसमें काम शुल्क या निशुल्क लैब संचालित रहेगा जिसके जरिए मरीज के परिजनों को काफी मदद पहुंचेगी बाजारों में दिन पर दिन लैब जांच का दर बढ़ते जा रहा है, 2 से 3 वर्षों के अंदर मेरी कोशिश रहेगी एक भव्य अस्पताल का निर्माण कर पाऊं ताकि क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर आसपास जिले से आने वाले तमाम मरीज को तकलीफों का सामना न करना पड़े. मैं चल पड़ा हूं अकेले मंजिल को पूरा करने लोग साथ दे रहे हैं और कारवां बढ़ रहा है. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि वर्तमान समय में सदर अस्पताल में जो बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है उसे जल्द से जल्द समाप्त किया जाए.

 

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यक्रम में सेवा कुटीर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा यह केंद्र न केवल मरीजों के परिजनों को राहत प्रदान करेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाने में भी मील का पत्थर साबित होगा. विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो पहल की है, वह जनता के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की सेवा हजारीबाग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को और प्रभावी बनाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदीप प्रसाद जी का जो क्षेत्र की जनता के लिए संकल्प लिया है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे और हजारीबाग को एक विकसित हजारीबाग बनाएंगे अंत में उन्होंने प्रदीप प्रसाद को जन्म दिवस की बधाई देते हुए इसमें कार्य के लिए भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

 

चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा की संजीवनी सेवा कुटीर जैसी पहल से न केवल क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा. यह सेवा केंद्र मरीजों की समस्याओं को तत्काल हल करने के लिए समर्पित है. अधिकांश लोग हमारे संसदीय क्षेत्र से भी यहां पर इलाज करने मरीज यहां आते हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा और प्रदीप जी का जो सपना है लैब तथा हॉस्पिटल उसे मिलकर पूरा किया जाएगा.

 

बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी संजीवनी सेवा कुटीर जैसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेंगे. यह सेवा केंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं में एक नई क्रांति का प्रतीक है. मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा की यह सेवा केंद्र मरीजों और उनके परिवारों को सही मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा. प्रदीप प्रसाद जी की यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अनुकरणीय कदम है. चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह सेवा केंद्र किसी वरदान से कम नहीं है. यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

 

संजीवनी सेवा कुटीर का उद्देश्य:

संजीवनी सेवा कुटीर को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह मरीजों के परिजनों के लिए एक मददगार स्थान बन सके. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को अस्पताल में रहने, खाने या इलाज के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता. इस केंद्र के माध्यम से मरीजों को समय पर इलाज तक पहुंचाया जाएगा.परिजनों को अस्पताल के आसपास आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाएगा. विधायक प्रदीप प्रसाद ने घोषणा की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए भविष्य में और भी योजनाएं शुरू की जाएंगी. हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संजीवनी सेवा कुटीर एक महत्वपूर्ण पहल है. यह केंद्र न केवल मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत का केंद्र बनेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी ऊंचा उठाएगा.

 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा चतरा जिला अध्यक्ष, बीजेपी झारखंड प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,  पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, दमोदर सिहं, आनंद देव, शिव शंकर गुप्ता, कुणाल दुबे, अशोक यादव, के.पी ओझा,दिनेश सिंह राठौड़, राजकरण पांडे, विवेक बरियार, रणधीर पांडे,तनवीर अहमद, कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य मंजू नंदनी, महेंद्र बिहार, राम अवतार शर्मा, वीरेन्द्र वीरू, मनीष ठाकुर सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मौजूद रही.
अधिक खबरें
हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:43 AM

बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया.

हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:39 AM

हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

झीलों की नगरी
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 7:07 PM

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप बढ़ रही है. इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं.

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक, स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 5:52 PM

डीएमएफटी द्वारा संचालित कार्यों की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आज 4 जनवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद मौजूद रहे. समाहरणालय सभाकक्ष में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद द्वारा नए प्रपोजल पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी तथा प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का हुआ भव्य उद्घाटन
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 4:28 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिवस के विशेष अवसर पर जनता को एक ऐतिहासिक सौगात दी. उन्होंने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संजीवनी सेवा कुटीर का भव्य उद्घाटन किया गया. यह सेवा केंद्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत प्रदान करेगा.