Tuesday, Jan 7 2025 | Time 06:35 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

घटना आधी रात करीब 12:30 बजे की हैं. फैक्ट्री में पिछले 25 दिसंबर से मजदूरों की छुट्टी थी और उत्पादन कार्य पूरी तरह से बंद था. बावजूद इसके, बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई. चूंकि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री, पाइप और अन्य रॉ मटेरियल रखा था, इसलिए आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.

फैक्ट्री के आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने जब वहां से धुंआ उठता देखा, तो तुरंत फैक्ट्री मालिक बलवंत लाल सुमन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत कोर्रा थाना को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया. कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फैक्ट्री के मालिक बलवंत लाल सुमन ने बताया कि अगर समय पर दमकल विभाग नहीं पहुंचता, तो यह आग आसपास की अन्य दुकानों और मकानों तक भी फैल सकती थी, जिससे भारी जनहानि हो सकती थी. इस हादसे में फैक्ट्री में रखा रॉ मटेरियल और तैयार पाइप जलकर राख हो गया. प्राथमिक अनुमान के अनुसार, लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ हैं. हालांकि, नुकसान का सही आकलन अभी किया जा रहा हैं.

फैक्ट्री मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि हुए नुकसान की भरपाई में सहायता मिल सके. बलवंत लाल सुमन ने कहा कि वे इस नुकसान से उबरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जल्द ही उत्पादन कार्य फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ हैं. प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन को चाहिए कि वे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.


 
अधिक खबरें
हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:43 AM

बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया.

हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:39 AM

हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

झीलों की नगरी
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 7:07 PM

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप बढ़ रही है. इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं.

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक, स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 5:52 PM

डीएमएफटी द्वारा संचालित कार्यों की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आज 4 जनवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद मौजूद रहे. समाहरणालय सभाकक्ष में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद द्वारा नए प्रपोजल पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी तथा प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा संजीवनी सेवा कुटीर का हुआ भव्य उद्घाटन
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 4:28 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिवस के विशेष अवसर पर जनता को एक ऐतिहासिक सौगात दी. उन्होंने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संजीवनी सेवा कुटीर का भव्य उद्घाटन किया गया. यह सेवा केंद्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत प्रदान करेगा.