न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की आत्महत्या की खबर ने उनके परिवार और जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मुंबई में हुई और घटना के तुरंत बाद मलाइका अरोड़ा का परिवार और उनके करीबी लोग शोक में डूब गए. वही मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी एकत्र की और जांच शुरू कर दी है.
बताते चले की मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान भी इस मुश्किल समय में उनके घर पहुंचे है और उन्हें मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया है.
यह भी पढ़े:बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी को Google ने 60 लाख रुपये का दिया पैकेज
अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे और फाजिल्का जिले के रहने वाले थे. उन्होंने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की और जॉयस पोलीकार्प से शादी की, जो मलयाली क्रिश्चियन परिवार से आती हैं.