बेंगलुरु में स्विंगर्स रैकेट का खुलासा, प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडियो के जरिए किया जाता था ब्लैकमेल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कर्नाटक की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) द्वारा एक स्विंगर्स रैकेट (Swingers Racket) खुलासा किया गया है. ये स्विंगर्स रैकेट कपल्स को पार्टनर स्वैपिंग के लिए फंसाता था. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला द्वारा इस मामले की शिकायत थाने में हुई. महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसे जबरदस्ती इस गंदे खेल में शामिल किया गया. इनकार करने पर तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने हरिश और हेमंत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि ये पार्टियों की आड़ में कपल्स को पार्टनर स्वैपिंग के लिए फंसाने के लिए जाल बिछाते थे. जानकारी के अनुसार, एक लड़की द्वारा सेंट्रल क्राइम ब्रांच में शिकायत कर बताया था कि उसके एक परिचित और उसके दोस्तों के साथ जबरन शरारिक संबंध बनने पर मजबूर किया गया.
विरोध करने पर दी धमकी
जब लड़की के द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो आरोपियों द्वारा उसकी प्राइवेट फोटोज वायरल करने की बात कह कर धमकाया गया. महिला के द्वारा की गई शिकायत के बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में CCB की टीम ने कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद किए. इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल किया जा रहा था. पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी के साथ उसका प्रेम संबंध था.
क्या होता है पार्टनर स्वैपिंग
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी वॉट्सएप ग्रुप के जरिए बेंगलुरु के बाहरी इलाकों में पार्टी आयोजित करते थे और कपल्स को पार्टनर स्वैपिंग के लिए फंसाया जाता था. आरोपी महिलाओं को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे. आरोपियों द्वारा महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए आपत्तिजनक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता था. बता दें कि, पार्टनर स्वैपिंग में पार्टियों को स्विंगर्स के नाम से ऑर्गनाइज किया जाता है और कपल्स को दूसरे लोगों के साथ शरारिक संबंध बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.