बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला /डेस्क: ठाकरा सोरेन डेलीवरी बॉय दिनांक 20/01/2025 को रात्रि 11बजे जोमैटो से अडर का खाना लेकर ऑटो क्लस्टर आदित्यपुर पहुंचे के क्रम में 3-4 अज्ञात अपराधी ने पकड़ा और मारपीट कर खाना एवं मोबाइल से 1800/रुपए ऑनलाइन भुगतान करा लिया. फिर दूसरे दिन मोबाइल फोन से फोन कर परिवार वालों से 8000/रुपए रंगदारी मांगी गई. ठाकरा सोरेन ने लिखित सूचना आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को दिया. थाना प्रभारी ने सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत से बातचीत किया.
पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के निर्देश पर तकनीकी सहायता से गोलू कुमार सिंह आदित्यपुर, आदर्श कुमार गांव एकौनी, बक्सर, एवं विकास राय गांव दुधी, बक्सर, बिहार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो मोबाइल जब्त कर सरायकेला जेल भेज दिया. छापेमारी दल में समीर सवैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी आदित्यपुर,S.I, बिनोद टुडु ,S.I संतोष कुमार सेन ,S.I सुधांशु कुमार, एवं आरक्षी नितेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे.