बसंत कुमार साहू/ न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, रॉची एवं मनरेगा आयुक्त, झारखण्ड, रांची द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला अन्तर्गत प्रखण्ड- गम्हरिया, पंचायत-बङाकांकङा एवं बीरबांस पंचायत में चलाये जा रहे बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मेड़बंदी योजनाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में निम्न निदेश दिया गया कि कार्यस्थल पर सभी सुविधायें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. कार्यस्थल पर सूचनापट्ट स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए. मनरेगा श्रमिकों का जॉव कार्ड उनके भुगतान के अनुरूप अद्यतन कराने का निदेश दिया गया. योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण किया जाय. साथ ही अबुआ आवास योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. जिन लाभुकों का प्लींथ लेवल तक निर्माण हो चुका है उनको 2nd किस्त का भुगतान ससमय किया जाय. साथ ही विभागीय पत्रांक-317/ग्रा0वि0, दिनांक-31.01.2025 में दिये गये निदेश के आलोक में अबुआ आवास योजना के लाभुक अपनी योजना का स्वयं Geo Tag करेंगे. यह भी निदेश दिया गया कि ग्रामवार स्वीकृत लाभुकों के साथ प्रत्येक बुधवार को आवास निर्माण योजनाओं का अनिवार्य रूप से प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें पंचायत सचिव की उपस्थिति अनिवार्य होगी. पंचायत में स्वीकृत लाभुको को कार्य के अनुसार उन्हें 4 Category में बांटकर प्रत्येक सप्ताह उनके कार्यो एवं भुगतान की समीक्षा करेंगे ताकि आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा सके. आवासों में अनिवार्य रूप से मनरेगा अभिषरण की राशि नियमानुसार दिया जाय. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, सरायकेला-खरसावाँ, सहायक समाहर्त्ता, सरायकेला-खरसावां, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया, जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत के पदाधिकारी/कर्मीगण उपस्थित रहे.