संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल के कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत पारगामा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पारगामा के समीप में फलारी बुरु क्लब के द्वारा सरस्वती पूजा के शुभ अवसर छौ नृत्य का अयोजन किया गया. कार्यक्रम देखने के लिए दर्शक काफी संख्या में उपस्थित हुए ,सांझ ढल जाने तक दर्शकों का हुजूम बना रहा.कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव ऊर्फ माझी साव एवं पारगामा पंचायत के मुखिया लालू माझी ने सामूहिक रूप से किए.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अशोक साव उर्फ माझी साव
अशोक साव ने कहा कि सरस्वती विद्या की देवी है,विभिन्न स्कूल,कॉलेज से लेकर हमारे ग्रामीण क्षेत्र मे भी विशेष रूप से युवा एवं विद्यार्थी हर एक गांव में आस्था का परिचय देते है और माता सरस्वती जो विद्या की देवी कही जाती है उनका पूजा ,उपासना बड़े ही आदर और सम्मान से करते है, आज हमारे समाज में अपने सांस्कृतिक और आस्था को बचाए रखने के लिए इस तरह के पूजा अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए जो हमारे माटी से जुड़ा हुआ है और हमारे सांस्कृति का परिचय देते है.जिस तरह से सभी राज्य का अलग अलग पहचान है उसी तरह से हमारी पहचान मानभूम छौ नृत्य है . जिसे बचाए रखना हमारी दायित्व ही नहीं बल्कि फर्ज है.
मौके पर पारगामा पंचायत के मुखिया लालू माझी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्रनाथ सिंह मुंडा,पूर्व उपमुखिया महेंद्रनाथ महतो,शंभू महतो,युधिष्ठिर महतो,राजीव महतो,बिराज महतो,शैलेश महतो,विष्णु पद महतो,राकेश महतो एवं कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.