Friday, Sep 20 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग के बहुचर्चित महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग विवाद सुलझाने को प्रशासन रेस

बड़कागांव थाने में दोनों समुदाय के साथ प्रशासन की मैराथन बैठक
हजारीबाग के बहुचर्चित महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग विवाद सुलझाने को प्रशासन रेस
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव थाना परिसर में महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग को लेकर दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की विशेष बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी बालेश्वर राम एवं संचालन थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने किया. बैठक के लिए अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने महुदी गांव के हिंदू पक्ष से 6  एवं मुस्लिम पक्ष से 6 लोगों को लेटर जारी कर आमंत्रित किया था. जिसमें प्रबुद्ध नागरिक एवं जनप्रतिनिधि लोगों को भी  बुलाया गया था. दोनों पक्ष के लोगों ने शालीनता के साथ अपनी-अपनी बातों को रखा. इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे परंतु जन प्रतिनिधियों ने इसे समाधान करने पर जोर देते रहे. मौके पर एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने लोगों से कहा कि हृदय को स्वच्छ रख एक दूसरे का सम्मान कर आगे बढ़िये. निश्चित रूप से समस्या का समाधान होगा.

आगे एसडीपीओ ने स्कूल के पास धरना पर बैठे लोगों को धरना उठा लेने के लिए कहा गया है. अंचलाधिकारी ने कहा कि एसडीओ के निर्देशानुसार अगली बैठक 21 जुलाई को बड़कागांव थाना परिसर में ही होगी. लगातार बैठक करना होगा दोनों समुदाय सामंजस्य के साथ आगे बढ़े ताकि मामले का समाधान हो सके. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अपने प्रतिक्रिया दी है जिसमें पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि  2024 की रामनवमी की जुलूस मुस्लिम भाइयों ने नहीं रोकी थी, बल्कि प्रशासन के द्वारा रोकी गई थी. दो-चार वर्ष  पूर्व महुदी में यज्ञ हुआ था जिसमें जितना चंदा हिंदू ने दिया था उतना ही मुस्लिम ने भी चंदा देकर सहयोग किया था. 364 दिन दोनों समुदाय एक साथ रहते हैं एक दिन के लिए लड़ते हैं इसे समाप्त करें. जिप सदस्य सुनीता देवी ने कहीं की हिंदू मुस्लिम दोनों का खून का रंग एक ही है, तो इतनी गहरी भेदभाव क्यों. आपस में बैठकर सूझबूझ से इसे जल्द समाधान करें और महुदी गांव को जलने से बचाए. उप प्रमुख बचन देव कुमार ने कहा कि हम लोग स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक हैं, सभी नागरिक को यहां स्वतंत्रता प्रदान की गई है. धर्म की रक्षक बनकर काम करें धर्म का विरोधी नहीं बने. हाजी तबस्सुम ने कहा कि आप दोनों समुदाय अपने गांव में ही बैठकर समस्या का समाधान कर सकते हैं लोगों को थोड़ा लचीलापन दिखलाना होगा. सीताराम राणा ने कहा कि महुदी में आज तक हम लोगों में कोई लड़ाई नहीं हुई है. बैठक के लिए हमेशा हम लोग हिंदू पक्ष तैयार रहते हैं. मुस्लिम के त्यौहार में हम लोग आज तक विरोध नहीं किए हैं. दोनों समुदाय के द्वारा 2018 में तिरंगा जुलूस निकाला निकाला गया था और निर्णय लिया गया था कि अगले वर्ष रामनवमी के जुलूस निकाली जाएगी इसे लेकर कई बार बैठक भी हुई परंतु समस्या समाधान नहीं हुआ.

वहीं मोहम्मद मखदूम आलम ने प्रशासन से कहा कि कहा कि जुलूस मार्ग के लिए सरकार द्वारा हम लोगों से महुदी स्कूल से ट्रांसफार्मर तक और आंगनबाड़ी से लेकर नदी तक जमीन ली गई है. उसे वापस कर दिया जाए, तभी आप सर्वे रोड से रामनवमी की जुलूस निकाल सकते हैं. वही महुदी के सदर मोहम्मद फारूक ने कहा कि हम लोग रोड देने वाले कौन हैं, रोड तो सरकार का है.मोहर्रम के बाद भी लोग धरना दे सकते थे. भाईचारा निभाने की जरूरत है दोनों पक्ष से पांच-पांच लोग रहेंगे और प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.कांडतरी पंचायत मुखिया पारसनाथ प्रसाद ने कहा की बैठक में दो रोड की बात आई है जिनका जमीन है, प्रशासन उन्हें वापस कर दे और मामला खत्म कीजिए. पंचायत समिति सदस्य रंजीत चौबे ने कहा कि अपने इगो को छोड़िए, महुदी नेता पैदा करने का फैक्ट्री बन गया है, महुदी के लोग अब नेता पैदा करने नहीं दें. आदित्य साहू सोनी ने कहा कि यह विवाद देश की आजादी से पहले का है, महुदी में एक समुदाय को जुलूस निकालने का अनुमति है ,तो दूसरे समुदाय को क्यों नहीं मिलती है, प्रशासन इस पर विचार करें. बड़कागांव मध्य पंचायत मुखिया तकरीमुल्लाह खान ने कहा कि आखिर हम दोनों समुदाय के लोग कब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे, मिलजुल कर साथ चलिए तभी हमारा पंचायत और गांव का भी विकास होगा.शमशेर आलम ने कहा कि फोर्स दबाव से समस्या का समाधान नहीं होगा मुझे विश्वास है कि लगातार बैठक हो तभी समस्या का समाधान होगा.पीछे की बातों को याद नहीं करें वर्तमान  को देखें.

मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, जिप सदस्य सुनीता देवी, हाजी तबस्सुम, कांग्रेस युवा नेता बाबर हुसैन, पंसस रितेश ठाकुर, रंजीत चौबे, मुखिया पारसनाथ प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, तकरीमुला खान, रवि कुमार, भीखन महतो, शमशेर आलम, सोनू इराकी, मोहम्मद इब्राहिम, खेमलाल महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, शिबू उर्फ शिव शंकर, बीगल किशोर महतो, बेचन साहू, सहेस कुमार, मोहम्मद शमशेर विनोद महतो के अलावा  प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
अधिक खबरें
JSSC CGL प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ उपायुक्त ने की ब्रिफिंग
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:10 AM

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई। उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया

हजारीबाग में  खेलो झारखंड के योगासन, कुश्ती,वुशू  ट्रायल,रैशलिग ट्रायल, तीरंदाजी ट्रायल,प्रतियोगिता सम्पन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:51 PM

हजारीबाग जिले में "खेलो झारखंड" प्रतियोगिता का पांचवां दिन विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में योगासन, वुशू चयन ट्रायल, कुश्ती, और तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हजारीबाग: बड़कागांव में धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:34 AM

बड़कागांव के ठाकुर मोहल्ला के विश्वकर्मा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा बुधवार की शाम को और फिर पुनः गुरुवार की सुबह पुलिस के सामने यहां पथराव होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और यहां दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल बन गया. इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए.

चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:15 AM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता ने किया एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने किया.

हजारीबाग: चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 3:14 PM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता