Friday, Sep 20 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग: चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल

हजारीबाग: चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता ने किया एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने किया. बैठक में संगठन विस्तार की चर्चा के साथ ही प्रखंड के लिए सबसे गंभीर विषय बन चुके चंगाई सभाओं को पूर्णता बंद करने के लिए सामाजिक एवं कानूनी तौर पर कार्रवाई करने के लिए योजना पर चर्चा की गई. बैठक में सैकड़ो ग्रामवासी महिला पुरुष भी भारी संख्या में उपस्थित रहे. सबों ने संकल्प लिया चंगाई सभा को अपने गांव में नहीं चलने देंगे इसका पूर्णता बहिष्कार करेंगे. बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया चंगाई सभा में भोले भाले हिंदू समाज के लोगों को बुलाकर अंधविश्वास एवं लोभ लालच तथा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों को उसकाया जा रहा है. जिससे हिंदू समाज में आक्रोश का माहौल है. जिला संयोजक ने कहा किसी भी हाल में इस चंगाई सभा को नहीं चलने देंगे. लोगों को प्रेरित करते हुए जिला संयोजक ने कहा स्वामी विवेकानंद जी कहते थे, एक हिंदू अगर धर्म परिवर्तन करता है तो,एक हिंदू की संख्या घटती नहीं अपितु हिंदू का एक दुश्मन बढ़ जाता है. सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है, आज धर्मांतरण का मूल कारण स्वधर्म के जागरण का अभाव है. धर्मांतरण का उन्मूलन स्वधर्म के जागरण सहित संभव है. हम किसी भी मजहब का धर्म परिवर्तन नहीं करते लेकिन कोई हमारे धर्म के ऊपर अगर आंख उठायेगा तो फिर उसकी खैर नहीं है. उन्होंने बताया पिछले दिनों चंगाई सभा का मामला जो इसी गांव का था वह प्रशासन के संज्ञान में है. उसे पर अविलंब रोक लगाने की मांग संगठन ने किया है.

          

बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया आगामी 23 सितंबर दिन सोमवार को आडार शिव मंदिर परिसर में वैदिक हवन के साथ शुद्धिकरण कर हिंदू समाज घर वापसी कार्यक्रम भी किया जाएगा. जिसमें सैकड़ो परिवार स्वेच्छा से घर वापसी करेंगे.

 

ग्रामीणों ने बताया इस चंगाई सभा से गांव में हमेशा तनाव का वातावरण बना रहता है. क्योंकि कोरोना का समय हो या तो फिर किसी भी  समय हो चंगाई सभा में आनेको गांव से लोग यहां उपस्थित होकर टोना टोटका, भूत बिसाही, एवं आमर्यादित कार्य करते हैं. जिससे समाज का माहौल खराब होता है एवं हमारे बच्चों एवं परिवारों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. चंगाई सभा में हजारों लोगों पर स्थित होते हैं. इसकी सूचना ना तो वह गांव को करते हैं ना ही प्रशासन को करते हैं. 

 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता ,कुलदीप रविदास, प्रखंड संयोजक पंकज मेहता, सहसंयोजक बसंत यादव, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख सुरेंद्रमेहता, प्रखंड संरक्षक अयोध्या मेहता, सिकंदर मेहता, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख संजय मेहता, अखिलेश मेहता, मनोज मेहता, गौतम राणा, मनोज गुप्ता, बबलू यादव, जितेंद्र यादव, अशोक पांडे, सूरज पासवान, सुजीत राम, अजय मेहता, संजीत गिरी, अक्षय गिरी, अखिलेश मेहता, अरुंजय मेहता, अजीत यादव, सुजीत यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 
अधिक खबरें
JSSC CGL प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ उपायुक्त ने की ब्रिफिंग
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:10 AM

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई। उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया

हजारीबाग में  खेलो झारखंड के योगासन, कुश्ती,वुशू  ट्रायल,रैशलिग ट्रायल, तीरंदाजी ट्रायल,प्रतियोगिता सम्पन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:51 PM

हजारीबाग जिले में "खेलो झारखंड" प्रतियोगिता का पांचवां दिन विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में योगासन, वुशू चयन ट्रायल, कुश्ती, और तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हजारीबाग: बड़कागांव में धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:34 AM

बड़कागांव के ठाकुर मोहल्ला के विश्वकर्मा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा बुधवार की शाम को और फिर पुनः गुरुवार की सुबह पुलिस के सामने यहां पथराव होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और यहां दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल बन गया. इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए.

चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:15 AM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता ने किया एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने किया.

हजारीबाग: चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 3:14 PM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता