रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी में रामनवमी त्योहार को लेकर अलर्ट मोड पर है प्रशासन. जिसको लेकर लगातार डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले रामनवमी और अखाड़ा जुलूस को लेकर बैठकों का दौर जारी है. जिसमें डुमरी प्रभारी एसडीएम जीत राय मुर्मू ने पहली बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को लेकर कई गाइडलाइन दिए गए. जबकि क्षेत्र में नजर बनाए रखने की भी आदेश दिए गए हैं. वहीं बैठक में रोजगार सेवक पंचायत सेवक एवं सभी प्रखंड मुख्यालय के कर्मचारियों को क्षेत्र में किसी भी तरह की अफवाह या समस्या होने पर इसकी जानकारी तुरंत संबंधित उच्च अधिकारियों को देने की हिदायतें दी गई है. जबकि दूसरी बैठक डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा कमेटी और रामनवमी अखाड़ा कमेटी के साथ की गई है. जिसमें सभी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसमें समिति के सदस्यों को आई कार्ड लगाने अखाड़ा की वीडियोग्राफी करवाने सहित विवादित गानों को बजाने से मना किया गया है. बैठक में डुमरी प्रभारी एसडीएम जीत राय मुर्मू,सीडीपीओ सुमित प्रसाद,बीडीओ अन्वेषा ओना,अंचल अधिकारी शशि भूषण वर्मा,इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद,डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित पीरटांड़, मधुबन,खुखरा के थाना प्रभारी सहित बीडीओ और अंचल अधिकारी मौजूद थे.

News11, News11 Bharat, jharkhand Updates, latest jharkhand Updates, Latest news, Latest News, Latest updates in Hindi, Giridih news, Latest Giridih News, Giridih Updates, Latest jharkhand News, Jharkhand News in Hindi, Jharkhand Updates, Jharkhand latest news, latest Jharkhand News, Latest Giridih Updates