संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां काली मंडा, साहू भवन माल्डा व पिहरा पंचायत भवन में गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने अखाड़ा कमिटियों के साथ बैठक किया. बैठक में उपस्थित सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व अनुज्ञप्ति धारकों से पूजा और जुलूस में संभावित समस्याओं की जानकारी ली. वहीं उन्हें निर्देश दिया गया कि वे हर हाल में जुलूस के समय निर्धारित रूट का पालन करें, जुलूस व पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इस निर्देश का अनुपालन भी किया जाना है. कहा गया कि सभी समिति के लोग वॉलिंटियर्स की नियुक्ति करें, उनकी पहचान के लिए विशेष रूप से टी-शर्ट या बैज लगवाएं. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने जुलूस के दौरान रस्सी की व्यवस्था करने, शरारती तत्वों तथा शराबियों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया. बताया गया कि किसी अफवाह में न पड़कर जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें. जिससे विधि व्यवस्था संधारण में मदद मिल सके. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुखिया कन्हाइ राम, अमित कुमार, दिनेश पांडेय, नन्दू सिन्हा, अमित कुमार, राजकुमार सिंह, पप्पू यादव, ललित पांडेय, किशोर सिंह, जित्तू सिंह, नागेश्वर यादव, प्रमोद गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.