संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: लोकआस्था के महापर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन प्रखंड के भेलवा, सेरुआ, पटना, गावां, माल्डा, पिहरा, मंझने आदि छठ घाट में आस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया गया. इससे पूर्व गावां, माल्डा और पिहरा बाजार में सभी छठ व्रतियों ने फल और पूजा सामग्री की खरीदारी की. संध्या शाम को सभी गीत गाते हुए छठघाट पहुंची, जहां आस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया गया. शुक्रवार को उदयाचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित के साथ 4 दिवसीय चैती छठ पूजा का समापन होगा.
