मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क:चार दिवसीय लोक आस्था का महा पर्व चैती छठ पूरे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है आज शाम अस्ताचलगामी सुर्य भगवान भाष्कर का नदी में अर्घ्य दिया गया जहाँ पर डुबते हुवे सूर्य को छठवर्तियों ने अर्घ्य दिया. पुरे साफ सफाई के साथ यह पर्व मनाया जाता है पहले दिन नहाय खाय के साथ कद्दु भात से सुरुवात होता है दूसरे दिन घर पर शाम में खरना का प्रसाद बनता है आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य दिया कल सुबह उदीयमान सूर्य का अर्घ्य देकर समापन होगा. इस पर्व के होने से पूरे क्षेत्र भक्तिमय का माहौल बना हुआ है.