अनंत/न्यूज़11 भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता रोहित ठाकुर को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के बोकारो जिला कॉर्डिनेटर बनाया गया है. इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने रोहित ठाकुर को पत्र देकर सूचित किया है. सुनीत शर्मा ने कहा है कि संगठन जमीनी स्तर पर लोगों को उनके राजनीतिक अवसरों और पंचायत राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में भागीदारी का विस्तार करके सत्ता के हस्तांतरण के संबंध में राष्ट्रीय चेतना पैदा करने का एक मंच है. रोहित ठाकुर लगातार ग्रामीण स्तर के मुद्दों को लेकर एडवोकेसी कर रहे हैं. अब वे इस संगठन के माध्यम से लोगों के हित में बेहतर कार्य करेंगे. बता दें कि राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की स्थापना सोनिया गांधी के द्वारा 2007 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सदस्य के रूप में की गई थी. इस संगठन का उद्देश्य संविधान की वकालत करना, सत्ता का विकेंद्रीकरण करना, पीआरआई प्रतिनिधियों के बीच हस्तांतरण साक्षरता बढ़ाना और स्थानीय स्वशासन की भूमिका और शक्ति के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना है.
सुनीत शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी पंचायत राज संगठन (आरजीपीआरएस) को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रोहित ठाकुर जो गोमिया प्रखंड के साड़म ग्राम के निवासी हैं, को बोकारो में आरजीपीआरएस के जिला समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है. रोहित ठाकुर संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति करने में सहायक सिद्ध होंगे.