झारखंड » बोकारोPosted at: अक्तूबर 29, 2024 अनियंत्रित मारुति वैन गिरी खाई में, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
अनंत/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग पर करगली फुटबॉल ग्राउंड के पास मंगलवार को एक मारुति ओमनी वैन (नंबर: JH 02 Y-3925) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वैन का दरवाजा खोलकर उसमें फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी भेजा.
घायल की पहचान 70 वर्षीय भीम रवानी के रूप में हुई है, जो कुरपनिया निवासी और सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी हैं. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. रुखसाना ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. भीम रवानी के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिससे सिर फट गया और बाएं पैर में भी चोट लगी है.भीम रवानी ने पुलिस को बताया कि वह कुरपनिया से फुसरो बाजार जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार वाहन आ रहा था. उससे बचने के प्रयास में उन्होंने वैन को बाईं ओर मोड़ा, लेकिन अचानक एक मवेशी सामने आ गया. मवेशी को बचाने की कोशिश में वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो थाना के एएसआई कालीचरण सुंडी अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान दर्ज किया. समाचार लिखे जाने तक भीम रवानी का इलाज केंद्रीय अस्पताल ढोरी में जारी था.
यह भी पढ़े: किराना दुकान से 672 शराब और बियर जब्त, एक हिरासत में