अनंत/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: फुसरो के नये रोड के छात्रों ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है. इस पहल का उद्देश्य रात के समय वाहन चालकों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. छात्रों का मानना है कि सड़क हादसों में अक्सर आवारा पशु कारण बनते हैं, और यह रेडियम बेल्ट एक संकेत के रूप में काम करेगी. जब वाहनों की लाइट इन बेल्ट पर पड़ती है, तो ये चमकती है, जिससे वाहन चालक समय रहते सावधान हो सकते हैं और हादसे टल सकते हैं.
इस अभियान के तहत 500 विशेष रेडियम बेल्ट तैयार करवाई गई हैं, जिनमें से अब तक 100 पशुओं के गले में बेल्ट बांधी जा चुकी है. छात्रों ने बताया कि उन्होंने एक हफ्ते पहले यह काम शुरू किया और उच्च गुणवत्ता वाले रेडियम टेप का उपयोग किया जा रहा है. इस पहल में आदित्य सिंह, बादल राज, शुभम गुप्ता, जयनाथ कुमार, राहुल यादव, नवीन कुमार महतो, अंकित मिश्रा, चंदन कुमार, और आश्विनी मिश्रा सक्रिय रूप से शामिल हैं.
भारत में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 400 लोगों की मौत होती है. आवारा पशु इन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण होते हैं. सरकार ने सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से नए यातायात नियम लागू किए हैं और नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया है, लेकिन इस तरह के जन सहभागी प्रयास भी दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.