झारखंड » बोकारोPosted at: अक्तूबर 29, 2024 गोमिया और बेरमो विधानसभा में अंतिम दिन पति पत्नी सहित 14 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: मंगलवार को बेरमो अनुमंडल कार्यालय, तेनुघाट में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 और बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए. प्रेक्षक आर. नतेश और ए.आर. राहुल नाध ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और प्रत्याशियों द्वारा दिए गए आय-व्यय के विवरण की जांच कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
छठे दिन की नामांकन प्रक्रिया के दौरान गोमिया विधानसभा से कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव और उनकी पत्नी सुनीता देवी ने भी नामांकन भरा. उनके साथ प्रस्तावकों में धीरज कुमार साव, नरेश कुमार तुरी और एमडी हाशमी रज्जा शामिल रहे. नामांकन से पहले चितरंजन साव और सुनीता देवी ने गाजे-बाजे के साथ समर्थकों के साथ जुलूस निकाला, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गोमिया विधानसभा क्षेत्र 34 के प्रमुख प्रत्याशी:
1. अजय प्रजापति – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर)
2. राजेश्वर महतो – निर्दलीय
3. मृणाल कांति देव – हिंदुस्तान जनता पार्टी
4. चितरंजन साव – निर्दलीय
5. सुनीता देवी – निर्दलीय
6. रविशन मांझी – निर्दलीय
7. राकेश करमाली – निर्दलीय
8. अमरेश कुमार महतो – निर्दलीय
बेरमो विधानसभा क्षेत्र 35 के प्रमुख प्रत्याशी:
1. रूपलाल ठाकुर – असहाय जन कल्याण पार्टी
2. जगदीश केवट – बहुजन समाज पार्टी
3. उमा शंकर शास्त्री उर्फ रंजीत – झारखंड बचाव क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस)
4. मोहम्मद बिलाल अंसारी – निर्दलीय
5. संतोष कुमार महतो – निर्दलीय
6. तीर्थनाथ आकाश – निर्दली