न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बेंगलुरु में एक अत्यंत भयावह घटना का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला का क्षत-विक्षत शव एक फ्रिज के अंदर पाया गया. यह भयानक घटना बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में हुआ है. मृतक महिला की पहचान महालक्ष्मी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, यह मामला तब उजागर हुआ जब पड़ोसियों ने अपार्टमेंट से आ रही दुर्गंध की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
दरअसल, झारखंड की 29 वर्षीय महिला का शव शनिवार को बेंगलुरु के व्यालिकावल क्षेत्र में एक फ्लैट के फ्रिज से बरामद किया गया. शव को सबसे पहले मकान मालिक ने देखा, जो पिछले दो दिनों से आस-पास की बदबू का कारण जानने की कोशिश कर रहा था. जब वह फ्लैट के अंदर गया, तो उसे यह दृश्य देखकर होश उड़ गए.
जिसके बाद मकान मालिक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जब पहुंची महिला के निवास पर पहुंचे और फ्रिज खोला, तो वहां शव के टुकड़े नजर आये. और शरीर के टुकड़े पर कीड़े लग चुके थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मल्लेश्वरम में निवास करने वाली एक महिला एक मॉल में कार्यरत थी. इस महिला की पहचान हेमंत दास की पत्नी महालक्ष्मी के रूप में की गई है, जो एक फ्लैट में अकेले रहती थीं. महिला बेंगलुरु में रहती थी, लेकिन मूल रूप से झारखंड की बताई जा रही है. पुलिस ने 165 लीटर के रेफ्रिजरेटर से 30 टुकड़ों को बरामद किया है.