झारखंडPosted at: अप्रैल 25, 2025 जुमे की नामाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन की मांगी गई दुआ, मृतक के परिवार वालो के संतावना के लिए भी दुआएं
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गम और गुस्सा पूरे देश सहित राजधानी रांची में भी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज राजधानी रांची में जुम्मे की नमाज के दौरान लोगों ने हाथों पर काला बिल्ला लगाकर घटना का विरोध किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. नमाज के बाद मुल्क में अमन और चैन बरक़रार रहे इसकी दुआएं की गई. राजधानी रांची के इकरा मस्जिद के पास नमाज के बाद हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने पहलगाम की घटना की निंदा की और सरकार से आतंकवादियों पर डबल स्ट्राइक करने की मांग की. युवाओं ने यह भी कहा कि आज उस घटना के बाद मुसलमान को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है, लेकिन हम साबित भी कर देंगे कि मुसलमान सच्चा देशभक्त होता है. सेना में मुस्लिम रेजिमेंट बनाने की भी युवाओं ने मांग की.