न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित समाजवादी पार्टी नगर इकाई ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंक अपने आक्रोश का इजहार किया. नगर अध्यक्ष अमर शक्ति के नेतृत्व में दर्जनों सपाई प्रदर्शन करते हुए मुंगेर मे जमालपुर स्थित जुबली वेल चौक पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के पुतले को आग में झोंका. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाई आतंकी हमले के सूत्रधार केंद्र सरकार मुर्दाबाद, लाशें की राजनीति बंद करो, देश की अंतरिम सुरक्षा दुरुस्त करो, नरेंद्र मोदी हाय हाय, अमित शाह इस्तीफा दो आदि नारे लगा रहे थे.
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव एवं लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रवि कांत झा भी मौजूद थे. मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर बिफरते हुए कहा की यह हमला केंद्र सरकार की अकर्मण्यता का परिणाम है और देश के अंतरिम सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता हैं. उन्होंने आगे कहा की कहा की लाशों पर राजनीति करना संघी भाजपाइयों की पुरानी मानसिकता रही है और इस हमले के वाद वही घिनौना चेहरा एक बार फिर सामने आया हैं. 370 धारा खत्म आतंकी खत्म का दावा करने वाले गृहमंत्री को अविलंब इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.