बिहारPosted at: अप्रैल 24, 2025 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मुंगेर में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन

न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटकों की आत्मा के शांति के लिए मुंगेर में मुंगेर सेवा मंच, रेड क्रॉस, भाजपा एवं अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा एवं शोक सभा का आयोजन किया. मुंगेर सदर भाजपा विधायक के नेतृत्व में बेकापुर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दिया. मुंगेर मंच ने विजय चौक पर कैंडल जलाकर पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के भी तमाम सदस्य हाथों में कैंडल लेकर नम आंखों से मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी एवं शोक सभा का आयोजन किया. मौके पर मुंगेर सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि यह हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति एक गंभीर चुनौती हैं. सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं मुंगेर मंच के संजय कुमार बबलू ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत की हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों की हत्या को देश कभी माफ नहीं करेगा. वर्तमान सरकार आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करें.