सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा बाजार मेनरोड में आय प्रतिदिन हो रहे सड़क जाम को लेकर भुरकुंडा ओपी परिसर में दुकानदारों के साथ बैठक रखी गई. तत्पश्चात पतरातू अंचलाधिकारी अमित भगत, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई निर्भय कुमार, अभिषेक कुमार द्वारा फ्लैग-मार्च के माध्यम से दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर कब्जा कर अतिक्रमण किए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई.
इस बीच उपस्थित अधिकारियों ने फुटपाथ पर किए अतिक्रमण को अपने हाथों से हटाया गया, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने स्थानीय दुकानदारों से पूर्ण रूप से स्वयं अतिक्रमण हटाओ की अपील करते हुए वाहन चालकों से फुटपाथ पर पार्किंग करने का अपील की गई, पार्किंग के दौरान कोई दुकानदार बाधा डालें तो इसकी सूचना तुरंत भुरकुंडा थाना में करने को कहा गया. वहीं, चार पहिया वाहन चालकों को थाना चौक मोर्हरम मैदान और रामनवमी मैदान के आसपास पार्किंग करने को कहा गया है.
आपको बता दें कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण जाम की स्थिति बाजार में प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है. जाम के कारण आमजनता और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार आपातकालीन स्थिति में पेशेंट को लेकर जा रहें एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं लेकिन कुछ जगहों के स्वार्थ में रह रहे दुकानदार आंखें मुंद कर तमाशा देखते हैं. जिसे लेकर आज भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मेनरोड और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जो निरंतर जारी रहेगा इस बीच दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी.