सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू जयनगर ठाकुर टोला में आयोजित पांच दिवसीय श्री राम यज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के नगर भ्रमण में बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि लोगों को प्राप्त होता है तथा क्षेत्र में एक अच्छा माहौल बनता है. हम कह सकते हैं कि सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जो धर्मसनातन धर्म, जिसे हिंदू धर्म के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राचीन और शाश्वत धर्म है. यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें सत्य, अहिंसा, दया और क्षमा जैसे मूल्यों को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ईश्वर, आत्मा और मोक्ष का ज्ञान प्राप्त करना है. "सनातन" का अर्थ है शाश्वत, सदा रहने वाला, यानी जिसका न आदि है न अंत. सनातन धर्म को दुनिया के सबसे प्राचीनतम धर्मों में से एक माना जाता है, जिसके कुछ प्रमाण सिंधु घाटी सभ्यता में भी मिलते हैं. इस धर्म में सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा, दान, जप, तप और यम-नियम जैसे मूल्यों को महत्वपूर्ण माना गया है. सनातन धर्म केवल एक धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति भी है, जिसमें विभिन्न उपासना पद्धतियाँ, मत, सम्प्रदाय और दर्शन शामिल हैं.