झारखंड » रामगढ़Posted at: अप्रैल 16, 2025 मांडू प्रखंड के पेंकी गांव निवासी भीम महतो की हाइ टेंशन तार की चपेट मे आने से हुई मौत
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: हाइ टेंशन तार की चपेट मे आने से एक वयक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है. बिजली के खंबे मे महज तीन-चार फिट की ऊंचाई मे हाइ टेंशन की तार लटक रही थी. इसके संपर्क मे आने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर आस पास के आक्रोषित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच पैकी राउता सड़क को जाम कर उचित मुआवजा वा नौकरी देने की मांग की है. मेक पर कुजू पुलिस पहुंची है.
गौरतलब है की मांडू प्रखंड के पेंकी गांव निवासी भीम महतो की मौत हाइ टेंशन की तार के चपेट मे आने से मौके पर ही हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही आस पास के ग्रामीणों को हुई तुरत घटना स्थल पर पहुंच पैकी राउता सड़क को जाम कर उचित मुआवजा वा नौकरी की मांग करने लगे. वही इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कुजू पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल से सटे बने हुए नए पुल के अधिकारी वा बिजली बिभाग के अधिकारी की लापरवाही बता रहे है. वहीं दूसरी ओर कुजू ओपी के ए एस आई आशीष कुमार ने बताया के घटना हाई टेंशन तार की चपेट मे आने की वजह से हुआ है, तार जमीन से महज तीन चार फिट के ऊँचाई मे लटकी हुई है. जिसके वजह से घटना घटी है. जांच मे जो भी दोषी होगा उसपर कानूनी कार्रवाई कीजाएगी.
