न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565 अप) में शुक्रवार शाम बम होने की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के गोंडा जंक्शन पर ट्रेन को रोककर सुरक्षा बलों ने सघन जांच की, जिसके बाद ट्रेन को रात 10 बजे आगे के लिए रवाना किया गया.
दिल्ली कंट्रोल रूम में पहुंची सूचना
गोंडा पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत के अनुसार, दिल्ली नियंत्रण कक्ष को शाम में ट्रेन में बम रखे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा नागरिक पुलिस, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को तत्काल सतर्क किया गया और ट्रेन की गहन जांच के आदेश दिए गए.
गोंडा जंक्शन पर तीन घंटे तक सघन जांच
शाम 7:30 बजे गोंडा जंक्शन पहुंचते ही एसपी विनीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने ट्रेन को घेर लिया. पूरी ट्रेन को खाली करवा कर श्वान दस्ते की सहायता से बम की तलाशी ली गई. यात्रियों में भय का माहौल बना रहा और तीन घंटे तक हर डिब्बे की बारीकी से जांच की गई. हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
रात 10 बजे ट्रेन हुई रवाना, फर्जी सूचना देने वाले की तलाश
जांच के बाद करीब 10 बजे ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. गोंडा जीआरपी के निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही हैं. रेलवे विभाग ने भी फर्जी अफवाह फैलाने वाले शख्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी हैं. इस घटना से यात्रियों में भारी डर का माहौल बन गया था. बता दें कि इससे पहले भी 2 अक्टूबर को राजस्थान के हनुमान नगर रेलवे स्टेशन पर धमकी भरा पत्र मिलने से रेलवे सतर्क है और सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.