न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारा देश भारत एक बहुभाषी देश है. यहां 22 भाषाओं को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया है. भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है. यहां सबसे ज्यादा हिंदी भाषा ही बोली जाती है. लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि भारत के अलावा दुनिया में ऐसे कौन से देश है, जहां हिंदी बोली जाती है. इस खबर में हम आपको इस बारे में बताएंगे.
भारत देश के अलावा दुनिया में कई देश है जहां हिंदी बोली जाती है. यहीं नही भारत के अलावा एक देश ऐसा भी है, जिसकी राजभाषा भारत की तरह हिंदी ही है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारत के अलावा इन देशों में हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनुया में हिंदी तीसरी ऐसी भाषा है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में पूरी दुनिया में करीब 80 करोड़ लोग ऐसा है, जो हिंदी भाषा समझ या बोल सकते है.
भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, म्यांमार, मालदीव और सिंगापुर में हिंदी भाषा बोली जाती है. इसके अलावा ब्रिटेन, जर्मनी, थाईलैंड, चीन, जापान, युगांडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यमन, मॉरिशस, और त्रिनाड एंड टोबैगो, कनाडा आदि भी शामिल है. वहीं, फिजी नाम का देश जो दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में मौजूद है. इस देश के राज्य भाषाओं में हिंदी भाषा भी शामिल है.