न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल का स्वागत हर साल धूमधाम से किया जाता है और इस बार भी देशभर में जश्न माहौल देखने को मिला. इस बीच शराब की बिक्री ने भी नए रिकॉर्ड कायम किये हैं. खासकर कुछ राज्यों में शराब के शौकीनों ने नए साल की रात में भारी मात्रा में शराब का सेवन किया हैं. आइए जानते है इस नए साल किन राज्यों में शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं.
जाम छलकाने में पीछे नहीं रहे कर्नाटका के लोग
कर्नाटका में इस नए साल के जश्न में 308 करोड़ रूपए की शराब की बिक्री हुई हैं. राज्य में शराब के ठेकों पर भारी भीड़ नजर आई थी. बता दे कि कर्नाटका का यह आंकड़ा नए साल में शराब की बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा.
तेलंगाना में करोड़ों की शराब बिक्री
तेलंगाना में भी शराब की बिक्री ने पूरे देश में हलचल मचा दी हैं. राज्य में नए साल के अवसर पर 401 करोड़ की बिक्री हुई हैं.
केरल में खूब छलके जाम
केरल में भी नए साल पर शराब की बिक्री का आंकड़ा 108 करोड़ रूपए तक पहुंच गया. राज्य में शराब की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी बढ़ोतरी हुई हैं.
उत्तराखंड में 14.27 करोड़ की शराब बिक्री
उत्तराखंड में भी नए साल के मौके पर शराब की बिक्री से राज्य को 14.27 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ हैं. इस दिन के लिए कुल 600 बार लाइसेंस जारी गए थे. देहरादून और नैनीताल ने इसमें सबसे हयादा योगदान दिया हैं.
उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा
उत्तर प्रदेश ने शराब बिक्री के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में नए साल के अवसर पर 600 करोड़ रूपए की शराब बिक्री हुई हैं.
400 करोड़ की शराब गटक गए दिल्लीवाले
दिल्ली में नए साल पर शराब की बिक्री का आंकड़ा 400 करोड़ रूपए तक पहुंच गया हैं. वहीं नोएडा में दो दिनों में कुल 16 करोड़ की शराब बिक्री हुई हैं.
देशभर में नए साल के दौरान शराब की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला हैं. कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ा और शराब प्रेमियों ने इस दिन जश्न में खूब रंग जमाया.