न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल के पहले दिन लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले. ये शव एक महिला और उनकी चार बेटियों के हैं. दरअसल, एक पिता और पुत्र ने अपने परिवार की पांच महिलाओं की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने पुत्र असद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला
यह परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा से लखनऊ आया था, जिसमें पिता और भाई शामिल थे, जबकि कुछ सदस्य अब इस दुनिया में नहीं हैं. सभी लोग लखनऊ के नाका क्षेत्र में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में ठहरे हुए थे. इसी दौरान बाप और बेटे ने अपने परिवार की पांच महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इस मामले में मुख्य आरोपी महिला का बेटा अरशद है, जिसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इस हत्या में अरशद के पिता भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है. डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि अरशद ने हत्या की बात कबूल की है और पूछताछ में पारिवारिक विवाद का जिक्र किया गया है. पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले पूरे परिवार को नीद की गोली दिया गया था, जिसके बाद गला घोंटने और नस काटने की वारदात को अंजाम दिया गया.
आरोपी अरशद का कबूलनामा
असद ने कहा कि उन्होंने बस्ती वालों के अत्याचारों से तंग आकर और मजबूरी में यह कदम उठाया. उनका आरोप है कि बस्ती वालों ने उनके घर को छीनने के लिए कई जुल्म किए और उनकी आवाज को अनसुना कर दिया. वे पिछले 10-15 दिनों से फुटपाथ पर सो रहे थे और ठंड में परेशान थे. असद ने यह भी कहा कि बस्ती के कुछ लोग उनकी बहनों को बेचने की योजना बना रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी बहनों की हत्या करने का निर्णय लिया.