आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा प्रखंड मैदान में आज कृषि मेला और उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आए किसानों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई. इस मौके पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, सहकारिता विभाग और पशुपालन विभाग की ओर से अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए थे. जहां कृषि और पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुई. मौके पर पहुंचे किसान इस आयोजन से उत्साहित नजर आए और सब्जियों के अलग-अलग वैरायटी के साथ-साथ अपने उत्पादों को लोगों के बीच रखा. मौके पर बड़ी संख्या में महिला किसान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई. कार्यक्रम में शामिल हुए किसानों ने इसे एक बेहतर मौका बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को उत्साह मिलता है और खेती-बारी के साथ आधुनिक और तकनीकी खेती से जुड़ी जानकारी भी मिलती है. वहीं कृषि पदाधिकारी शिव शंकर बरनवाल ने कहा कि लगातार विभाग किसानों को जागरूक और प्रेरित करने में जुटी है और इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.