न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग ने आज अजय कुमार सिंह को झारखंड के डीजीपी के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी है, जो कैडर में सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं. बता दें कि अजय कुमार सिंह 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का चयन राज्य सरकार द्वारा भेजे गए तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से किया गया है. आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को ECI के निर्देशों के बाद अनुराग गुप्ता को कार्यवाहक डीजीपी के पद से हटा दिया गया था. पिछले चुनावों में चुनाव संबंधी कदाचार के उनके इतिहास के कारण उन्हें हटा दिया गया था. बता दें कि, भारत के चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा की. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.