न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: आनंदपुर प्रखंड के मुण्डा टोला में रविवार को आजसू पार्टी की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सचिव बिरसा मुण्डा किया. बैठक में चुल्हा प्रमुख समारोह अगामी 28 अगस्त को आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार का आगमन गोईलकेरा में होगा. इसको लेकर गोईलकेरा में काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता बैठक में भाग लेने पहुंचेंगे. इस पर विशेष चर्चा किया गया. वहीं आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव बिरसा मुंडा ने बताया की आगामी 28 अगस्त को गोइलकेरा में चूल्हा प्रमुख समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शिरकत करेंगे. इस समारोह में मनोहरपुर विधानसभा पांच प्रखंड के हजारों कार्यकर्ता पहुंचेगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पांच प्रखंड में बैठक किया जा रहा है. बैठक में केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंह देव, जिला उपाध्यक्ष दिलबर खाखा, राजू साडिल, अनादी महतो, मोहन लाल चौबे, सौरभ महतो, अजित महतो, आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष आकाश साहु समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.