झारखंडPosted at: जनवरी 18, 2025 मार्च में कांके रोड स्थित अपना सरकारी आवास खाली करेंगे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के कांके रोड स्थित सरकारी आवास में अस्थायी रूप से सीएम हेमंत सोरेन का आवासीय कार्यालय शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. भवन निर्माण विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय की मरम्मत होनी है. जब तक मरम्मती का कार्य चलेगा, तब तक अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यालय अस्थायी रूप से कांके रोड में ही एक दूसरे आवास में शिफ्ट होंगे. बता दें कि, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो 15 वर्षों तक इस बंगले में रहे.